पटना 27 नवंबर 23 : पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ अखिलेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि नियम विरुद्ध बिहार मे बढा़ये गये आरक्षण के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल है! बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चैलेंज है जितना ताकत लगाना हो लगा लो इस बार ना केवल नियम विरुद्ध बढा़या गया आरक्षण समाप्त होगा बल्कि यादव बिरादरी ओबीसी कोटे से बाहर भी होंगे!जैसे हरियाणा में प्राइवेट सेक्टर का आरक्षण ध्वस्त हुआ वैसे ये भी ध्वस्त होगा!!हम सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमा लड़ने को तैयार है!!
https://twitter.com/highcourtallad/status/1729096440553906272?t=0mY3ZWlVyP2EQlakmZuUPA&s=19