भोपाल : AAP ने मध्य प्रदेश में जिन 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था उन सभी सीटों पर ज़मानत खो दी।
AAP 3 राज्यों में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही. पार्टी को हर जगह 1 फीसदी से भी कम वोट शेयर मिले. अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों में सक्रिय रूप से प्रचार किया था।
आप को एमपी में केवल 0.44% और राजस्थान में 0.37% वोट शेयर मिले।