1947 मे पाकिस्तान से लाशों से भरी ट्रेन में आयी एक बच्ची ने भारत में 6500 करोड़ की कंपनी की मालिक कैसे बनी पढ़े पूरी रिपोर्ट

नयी दिल्ली : पाकिस्तान से जो बटवारे के समय लाशों से भारी हुई ट्रेन आई थी, उसमे एक छोटी बच्ची रजनी बेक्टर भी थी। कुछ साल रेफ्यूजी कैम्प मे रही, 17 साल की उम्र मे शादी हो गई, कॉलेज जा नहीं पाई।

खाना बनाना बहुत पसंद था, पति से 300 रु लेकर ओवन खरीदा और घर मे बिस्कुट बनने शुरू किए, बाद मे आइस क्रीम भी। उनका बिजनस घर पड़ोस तक ही सीमित था।

70 साल की उम्र मे उन्होंने मैकडोनाल्ड के बारे मे पढ़ा और फिर कुछ बड़ा करने का मन हुआ और अपनी फूड कंपनी शुरू की, जब इस उम्र मे लोग पोतापोती खिलाते है उन्होंने फूड कंपनी शुरू की।

आज उनकी कंपनी Cremica food industries 6500 करोड़ की कंपनी है।

ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?