मध्य प्रदेश : डॉ मोहन यादव सरकार ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा देखे लिस्ट

भोपाल : मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कई दिनों के इंतजार के बाद विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम और 28 मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए गए हैं. ये ऐलान मुख्यमंत्री मोहन यादव की शुक्रवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद हुआ है. इस बैठक में मंत्रियों के विभागों के आवंटन पर चर्चा की गई थी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने पास सामान्य प्रशासन, गृह, जेल, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय विभाग अपने पास रखे हैं. इनके अलावा ऐसे सभी विभाग जो किसी अन्य मंत्री न सौंपे गए हों, वो भी सीएम के पास ही रहेंगे.

स्वीकृत सूची
ibcglobalnews
Author: ibcglobalnews

Leave a Comment

अपना शहर चुनें

× How can I help you?