लखनऊ (लक्ष्मणपुरी) : योगी राज में देश-दुनिया का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बना यूपी 2022 में 31.85 करोड़ सैलानी पहुंचे थे उत्तर प्रदेश 2023 के 9 महीने में ही यूपी ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड काशी, अयोध्या और प्रयागराज बना पर्यटकों का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन 9 माह में काशी पहुंचे 8.42 करोड़ सैलानी।4.49 करोड़ पर्यटक पहुंचे प्रयागराज, 2.03 करोड़ ने की अयोध्या की सैर।